मकर (capricorn)

मकर (capricorn) Rashifal: 2024
  • मकर (capricorn)

    स्वास्थ्य: वर्ष की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लम्बे समय से किसी बीमारी का इलाज ले रहे हैं तो उसके इलाज में जनवरी से अप्रैल के बीच काफी लाभ होगा। शनि की तीसरी दॄष्टि आपकी राशि से चतुर्थ भाव में बुरा असर डालेगी। जिसके कारण ज्यादा नशा करने वाले लोगों को फेफड़ों में गम्भीर समस्या हो सकती है। अप्रैल महीने के बाद शराब और माँसाहार से आपको बचना चाहिये। जुलाई से सितम्बर के बीच एसीडिटी की ज्यादा समस्या होने की आशंका है। काम को लेकर तनाव हो तो आराम अवश्य करें।

    आर्थिक स्थिति: वर्ष की शुरुआत आपके लिये आर्थिक दृष्टि से अच्छी रहेगी। नये प्रोजेक्ट्स के माध्यम से धन लाभ होगा। आप अपनी बचत को लेकर काफी सचेत रहेंगे। फिर भी शनि के द्वितीय भाव में गोचर होने से आपको म्युचुअल फण्ड और इंश्योरेंस के माध्यम से धन लाभ हो सकता है। अप्रैल से जून तीन महीने ठीकठाक रहेंगे। वर्ष के उत्तरार्ध में आप सम्पत्ति में निवेश का विचार बना सकते हैं। मई माह में आपके दूसरे भाव में गोचर करने वाला राहु आपको गलत मार्गों से धन कमाने की प्रेरणा दे सकता है, जो की आपके लिये काफी घातक हो सकता है।

    कौटुम्बिक एवं सामाजिक: वर्ष के शुरुआती महीने आपके लिये शुभ रहेंगे। दूसरे भाव में गुरु की दृष्टि के कारण कुटुम्ब में सब कुशल रहेगा। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। मई के बाद परिवार में कुछ बँटवारे जैसी बातें हो सकती है। आपकी बातों को लोग बढ़ा-चढा़कर पेश करेंगे। परिवार में आपके विरुद्ध बहुत सारी बातें होती रहेंगी। विवाह योग्य सन्तान के विवाह को लेकर तनाव हो सकता है। लेकिन इस वर्ष आपके सामाजिक सम्पर्क भी काफी मजबूत रहेंगे। भाई-बहनों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। अगस्त से दिसम्बर के बीच परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है।

  • राशि स्वामीशनि | Saturn
    राशि नामाक्षरख, ज | Kha, Ja
    नक्षत्र चरण नामाक्षरभो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
    Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Gaa, Gee
    आराध्य भगवानशिव जी
    Shiv Ji
    भाग्यशील रंगआसमानी | Cyan
    भाग्यशील अंक10, 11
    अनुकूल दिशादक्षिण | South
    राशि धातुचाँदी, लोहा | Silver, Iron
    राशि शुभ रत्ननीलम | Blue Sapphire
    राशि अनुकूल रत्ननीलम, पन्ना तथा हीरा
    Blue Sapphire, Emerald and Diamond
    राशि अनुकूल वारशनिवार, बुधवार तथा शुक्रवार
    Saturday, Wednesday and Friday
    राशि स्वभावचर | Movable
    राशि तत्वपृथ्वी | Earth
    राशि प्रकृतिवायु | Air

आज की तिथि ›

🌖 पौष कृष्णा चतुर्थी

पौष बड़ा उत्सव
पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह बलिदान दिवस

📿 गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
विक्रम संवत् 2081